jdp, 26-06-2022 18:38:15 .
जगदलपुर। सीटी कोतवाली पुलिस ने शहर के पनारापारा इलाके से चोरी हुए पिकप और जनरेटर के मामले को सुलझा लिया है पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते टीआई एमन साहू ने बताया कि विनायक ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाया की पनारापारा में खड़ी उसकी पीकअप CG 17 KL 7772 और उसमें लोड एक जनरेटर को किसी ने चुरा लिया है उसके बाद सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज से मिले क्लू के आधार पर दो युवकों अजय प्रधान व मुकेश ठाकुर को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर पनारापारा में खडे CG 17 KL 7772 और उसमें लोड एक जनरेटर को चोरी कर दुर्ग पाटन क्षेत्र में छुपाकर रखना स्वीकार किया इसके बाद आरोपियों के बताए स्थान से पीकअप एवं जनरेटर बरामद किया गया है। इसके बाद दोनो आरोपी अजय प्रधान एवं मुकेश ठाकुर को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।