jdp, 26-06-2022 11:33:44 .
रविश परमार जगदलपुर। एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने पुलिस लाईन स्थित मीटिंग हॉल में डायल 112 में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की मीटिंग ली है। 112 के अधिकारियों कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक इवेंट पर तत्काल रिस्पॉन्स करने एवं घटना स्थल पर तत्काल पहुँचने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने जन सेवा को सर्वोपरि रखते हुए 112 के अधिकारियों कर्मचारियों को व्यवहार कुशलता एवं पुलिस विभाग के अनुशासन को सदैव कर्तव्य के दौरान बनाकर रखने की हिदायत दी साथ ही उन्हें इवेंट पर पहुंचने के रिस्पॉन्स टाईम में और कमी लाये जाने के लिए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करने एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधों के रोकथाम में विशेष ध्यान देने की बात कही जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास का माहौल बने उक्त कार्यक्रम में डायल-112 में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस के जवान जिनमें प्र0आर0 मेघनाथ भगत, आर0 सोमनाथ कश्यप, धनकुमार धु्रव, म0आर0 दसरी नेताम, दीप्ती टोप्पो, सरिता नेताम, चालक कमलेश कश्यप, लल्लूराम बघेल को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, प्रभारी डायल-112 कृष्णा साहू, वाहन समन्वयक नरेश मेट्टा, एबीपी मैनेजर दिपेश कुमार एवं पुलिस के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे। ज्ञात हो कि बस्तर जिले में डायल-112 के अंतर्गत थाना सिटी कोतवाली, बोधघाट, नगरनार, बस्तर, भानपुरी, बकावण्ड-करपावण्ड, बडांजी-लोहण्डीगुड़ा, परपा थाना क्षेत्र में एमरजेन्सी रिस्पॉन्स व्हीकल (ई.आर.वी.) तैनात हैं।