jdp, 20-06-2022 20:16:32 .
रविश परमार जगदलपुर। यातायात पुलिस ने शहर में बिना परमिट व कागजात के चलने वाले ऑटो रिक्शा चालकों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को यातयात कार्यालय में आर.टी.ओ और यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालको बैठक ली इसमें शहर में चल रहे समस्त ऑटो रिक्शा चालको के आरसी, बीमा, लायसेंस, प्रदूषण इत्यादि के कागजात को दुरुस्त करने के लिए निर्धारित समय दिया गया है इसके बाद जिन ऑटो रिक्शा चालकों के दस्तावेज में खामी पाई जायगी उनपर चालान की कार्यवाही के की जायेगी।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की यातायात और आर टी ओ विभाग ने ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक ली इस दौरान ऑटो चालकों को ड्रेस कोड में रहने व अपने ऑटो के सारे दस्तावेजो को ठीक करने के निर्धारित समय दिया गया है। निर्धारित समय मे यदि वे कागजात दुरुस्त नही करवाते है तो उनपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही शहर में जाम की स्थिति ना बने इस लिए अव्यवस्थित तरीके से ऑटो पार्किंग नही करने की चेतावनी भी उन्हें दी गई है।