jdp, 20-06-2022 16:16:10 .
जगदलपुर। सीटी कोतवाली पुलिस ने शहर के पनारापारा इलाके के दुकान में हुए चोरी के मामले को सुलझा लिया है पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को दंतेवाड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुकान संचालक ने बताया कि कुछ दिनों में उसकी बेटी की शादी होने वाली थी तो वह अपनी कमाई में से कुछ पैसे अलग कर अलमारी में जमा कर रखता था जिसे चोरों ने उड़ा लिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के पास से 50 हजार रूपये, एक मोटर सायकल आदि जब्त किया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर के पनारापारा इलाके में गोपाल सिंह नागे के किराने की दुकान में चोरी 95 हजार रुपये की चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मामले की खोजबीन शुरू की गई इस दौरान सिटी सर्विलेंस सिस्टम के कैमरे से मिले क्लू के आधार पर युवकों की पहचान की गई इस बीच पता चला कि युवक दंतेवाड़ा बचेली में देखे गए है इसके बाद पुलिस टीम ने बचेली से दो युवकों को पकड़ा जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम-कृष्णा शेट्टी एवं अभिषेक शेट्टी बताया दोनो धरमपुरा महावीर नगर जगदलपुर के रहने वाले है इनसे कड़ी पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि पनारापारा के किराना शॉप में इन्होंने मिलकर इस वरदात को अंजाम दिया था साथ ही इस वारदात में इनका एक अन्य साथी भी शामिल है। फिलहाल पुलिस इसकी खोज कर रही है। आरोपियों के पास से 50 हजार रूपये, एक मोटर सायकल आदि जब्त किया है। मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।