jdp, 17-06-2022 18:27:49 .
जगदलपुर। यातायात पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास तेज कर दिया है। यातायात पुलिस के द्वारा हाल ही में शहर के कई हिस्सों में "नो पार्किंग" का बोर्ड लगाया गया इसके बाद बेतरतीब तरीके से सड़को पर गाड़िया नही खड़ा करने की समझाइश भी दी गई। जो गाड़ी चालक इन बातों को अनदेखा कर रहे है उनका चालान काट जा रहा है। दरअसल शहर के मुख्य मार्गो में आए दिन ट्रैफिक लोड होता है बेतरतीब तरीके से खड़ी गाड़ीयो की वजह से हर दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है जिसको देखते हुए यह सख्ती किया जा रहा है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की सड़को पर जाम की स्थिति ना हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कही सख्ती तो कही कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। इन दिनों नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने का अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत 176 वाहनों पर कार्रवाई करते हुये एक लाख से अधिक का समन शुल्क वसूल किया है। शहर के भीतर प्रवेश करने वाले सड़को पर खड़ी रहने वाली ट्रकों का भी चालान काटा जा रहा है जिससे कि हाइवे से जुड़ने वाली सड़के खाली राह सकेंगी।