jdp, 16-06-2022 18:44:13 .
रविश परमार जगदलपुर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर शहर सिमा से सटे नानगुर इलाके के आदिवासी युवक से लाखों रुपये की ठगी करने करने का मामला प्रकाश में आया है फिलहाल आरोपी को परपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए परपा एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि भरत कुमार कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज करवाया की महावीर साहू ने वन विभाग और लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगवाने के नाम से उनसे व अन्य ग्रामीणों से करीब 3 लाख 90 हजार रूपये ठगी कर ली है इसके बाद परपा टीआई स्मृतिक राजनाला ने टीम बनाकर मामले की खोजबीन शुरू की साईबर सैल से मिले क्लू के आधार पर धमतरी से महावीर साहू को पकड़ा, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इसने अपने साथी लेखराम साहू के साथ मिलकर नानगुर के ही भरत कश्यप, मुन्ना कश्यप, राहुल थापा तथा अन्य लोगों से करीब 5 लाख रूपये ठगे है जांच में यह बात भी सामने आई कि इनके द्वारा ग्रामीणों को ज्वाईनिंग लेटर दिया गया था वह फर्जी था मामले में महावीर साहू को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी लेखराम साहू फिलहाल फरार है जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साथ ही पर्सनल लोन दिलाने के नाम पे ठगी के एक अन्य मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है परपा एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि मुन्नालाल कश्यप के रिपोर्ट के आधार पर अमित कुमार साहू उर्फ राजवीर पिता खेमचंद साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच में पता चला कि आरोपी अमित कुमार साहू ने पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर मुन्ना लाल कश्यप व अन्य ग्रामीणों से लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये ठगी कर लिये आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है आरोपी अमित कुमार साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया फिलहाल इस प्रकरण मे विवेचना जारी है।