jdp, 14-06-2022 16:04:27 .
रविश परमार जगदलपुर। आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने मंगलवार को निगम कार्यालय मे राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली है। बैठक में निगमायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लक्ष्यानुरूप वसुली करने के निर्देश दिए। अधिकारीयो से चर्चा के दौरान आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने राजस्व विभाग द्वारा की जा रही वार्ड वार वसूली की समीक्षा किया इस दौरान उन्हेंने 48 वार्डो में वार्ड वार समेकित व संपत्ति कर की वसूली की जानकारी संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षको से लिया, आयुक्त ने सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों को शत प्रतिशत वसूली का निदेश दिया साथ ही निगम की राजस्व वसूली मे तेजी लाये वार्डो मे घर घर जाकर समेकित व संपत्ति कर की वसूली करे राजस्व वसूली मे लापरवाही ना बरते राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों से वसूली के संबंध मे विस्तृत से चर्चा कर वसूली बढाने के साथ वसूली को तेजी से करने की बात कही वही आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने राजस्व विभाग के सहायक राजस्व निरीक्षको को कहा शहर के बडे बकायादारो की सूची बनाकर वसूली करे जो बडे बकायादारों के द्वारा रूपये नही देने पर नियमानुसार कारवाई करे साथ ही वार्ड वार वसूली की समीक्षा कर सहायक राजस्व निरीक्षक वार्डो मे लगातार घर घर जाकर समेकित व संपत्ति कर की वसूली मे तेजी लाये किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नही किया जायेगा वसूली शत प्रतिशत ना होने पर संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक कर कार्रवाई किया जायेगा साथ ही आयुक्त ने निगम के दुकानों के किराया वसूली मे तेजी लाये जो किराया नही दे रहा है उस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग, राकेश यादव, विनय श्रीवास्तव, कुलदीप पानीग्राही व समस्त सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।