jdp, 13-06-2022 20:00:57 .
जगदलपुर। OLX से सेकंड हैंड गाड़ी का सौदे के नाम पर शहर के युवक से हुए ठगी के मामले को कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया है मामले में पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 भादवि0 और 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन के जरिये नवम्बर 2021 में नदीम खान से ऑनलाईन फ्रॉड हुआ था। olx में ऐड देखकर नदीम ने सेकंड हैंड कार का सौदा किया इस दौरान उसने सम्बंधित कॉलर के खाते में अलग-अगल किश्तों में 1 लाख 19 हजार 250 रूपये डाले कार का सौदा होने और पैसे देने के बाद भी जब नदीम को कार नही मिला तो उसने कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले में खोजबीन शूरू की गई साईबर सैल की मदद से मिले क्लू के चलते पुलिस टीम को मध्यप्रदेश के सीधी भेजा गया जहाँ से उसे गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया पूछताछ में उसने अपना नाम संतेाष साकेत पिता लालमन साकेत बताया आरापी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1मोबाईल, 1 डेबिट कार्ड एवं बैंक पासबुक बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ 420 भादवि0 और 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
मामले को सुलझाने में धनंजय सिन्हा, किशोर केवंट उप निरी.अमित सिदार, सउनि. निलाम्बर नाग, अविनाश झा, बनमाली बघेल, सुधराम नेताम, प्र.आर मौसम गुप्ता, आरक्षक कृष्णा सावडे, गौतम सिन्हा, रवि कुमार, धर्मेन्द्र, लोमेश दीवान, दीपक कुमार की अहम भूमिका रही।