12-12-2017 18:29:52 .
बीजापुर। वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा है कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए गेम गार्ड की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत की जांच के लिए उन्होंने सीसीएफ से कहा है। उन्होंने तिमेड़ पुल के निर्माण की धीमी गति से जुड़े सवाल पर कहा कि इसके लिए महाराष्ट्र सरकार से बातचीत की जाएगी। वन मंत्री महेश गागड़ा यहां सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें गेम गार्ड की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत मिली। उन्होंने सीसीएफ से जांच जल्द पूरी करने कहा है। रमन सरकार की 14 बरस की पूर्ति पर एक कार्यक्रम में शरीक होने आए वन मंत्री ने भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को रेखांकित करते कहा कि इस दौरान बीजापुर जिले समेत समूचे छग ने आशातीत विकास किया है। इसी माह बीजापुर व भोपालपटनम में रिलायंस का नेटवर्क शुरू किया जाएगा। आवापल्ली में बीएसएनएल के केबल को बदला गया है। यहां भी नेटवर्क अच्छे से काम करने लगेगा। उन्होंने कहा कि दो माह में यहां स्काई योजना के तहत मोबाइल का वितरण किया जाएगा। लोगों को मुफ्त में मोबाइल दिए जाएंगे। ब्लॉक को तहसील का दर्जा दिए जाने से राजस्व मामलों के निराकरण में तेजी आई। तोयनार व गंगालूर रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। नेलसनार और मिरतूर सड़कें बन गई है। उसूर रोड को द्वितीय चरण में चालू किया जाएगा। फरसेगढ़-कुटरू, भोपालपटनम-मट्ठीमरका समेत कई सड़कों को मंजूरी दी गई है। जलग्रहण से जुड़ी संरचनाओं से सिंचाई का रकबा बढ़ा है। नक्सलवाद की समाप्ति से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमें एकजुट होना होगा। हम शांति के पक्षधर हैं। भोपालपटनम क्षेत्र में पेड़ों को काटकर खेत बनाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच तेजी से की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पत्रवार्ता के दौरान कलेक्टर डॉ अय्याज तंबोली एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जी वेंकट मौजूद थे।
पर्यटन का बेस सेंटर बनेगा
इंद्रावती टाइगर रिजर्व, पामेड़ व भैरमगढ़ वन भैंसा अभयारण्य की ओर तेलंगाना व महाराष्ट्र प्रांतों के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बीजापुर को एक बेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां की संस्कृति व नैसर्गिक सुंदरता को देखने वालों को सुविधा दी जाएगी। इसके लिए हट का निर्माण किया जाएगा।