jdp, 13-06-2022 14:54:13 .
रविश परमार जगदलपुर। नगर निगम ने बारिश से पहले शहर के सभी बड़े नाला-नालियों को साफ करने का अभियान शुरू कर दिया है। निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग के निर्देश पर शहर के सभी इलाको में नालों का सफाई कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान नाला-नाली जाम न हों और शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न् न हों इसके लिए बरसात के पहले सभी प्रमुख नालों के सफाई के निर्देश आयुक्त दिनेश कुमार नाग द्वारा दिए गए है। सफाई विभाग और जोन द्वारा आदेश पर अमल करते हुए शहर के नालों को साफ करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही आयुक्त जलभराव वाले क्षेत्रों का लगातार दौरा कर साफ सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं
निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया कि बारिश पूर्व की तैयारी है। शहरी के सभी प्रमुख नालों की सफाई की जा रही है। यह काम आने वाले कुछ दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। वहीं ऐसे क्षेत्र की भी सूची बना ली गई है, जहां पर जलभराव की स्थिति बनती है। जहां पर इस बार जल भराव न हो इसके लिए काम किया जाएगा। पहले से ही पानी निकासी का मार्ग तैयार किया जाएगा। इससे जैसे ही पानी भरने की स्थिति होगी, वैसे ही पानी निकासी के लिए बनाई गई वैकल्पिक नालियों का उपयोग किया जाएगा। ऐसे में पानी भरने की समस्या इस बार नहीं होगी वहीं जल्द ही पूरे शहर की अंदरुनी नालियों की भी सफाई कार्य शुरू करवाया जाएगा।