jdp, 12-06-2022 16:25:19 .
जगदलपुर। पूजा पाठ के नाम परिवार शहर की युवती से ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। मामले में पुलिस टीम ने साईबर सेल की मदद से राजस्थान से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि शहर के पथरागुडा इलाके में रहने वाली एक महिला के पास एक अनजान फोन आया और दावा करने लगा कि उसकी कुंडली में दोष है, जिसके कारण उन पर घरेलू परेशानी आ रही है पूजा पाठ के माध्यम से इसे ठीक किया जा सकता है महिला को भरोसे में लेकर ठग ने धीरे-धीरे पूजा पाठ की विभिन्न विधि में खर्च आदि बताकर करीब 87 हजार रुपये खाते से ट्रांसफर करवा लिये। इतने पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद जब महिला की परेशानी दूर नहीं हुई तब वह अपने पैसे वापस मांगने लगी पैसे वापस नहीं मिलने पर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर टेलिफोनिक फ्राड मामले में जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि नवम्बर 2021 में पथरागुडा की रहने वाली कौसर फातिमा ने रिपोर्ट दर्ज करवाया की अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से काॅल करके अपने आप को ज्योतिष होना बताकर पुजा पाठ कर घरेलु परेशानी दुर करने के नाम पर अलग-अगल किश्तों में कुल 87 हजार 100 रूपये अपने खाते में डलवाकर ठगी किया गया था ठगी के संबंध में प्रार्थीया कौसर फातिमा को ज्ञात होने पर प्रार्थीया के रिपोर्ट पर संबंधित काॅलर मोबाईल धारक एवं खाता धारक के विरूð थाना कोतवाली में ठगी धारा 420 भादवि0, 66(डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान के मामले में आरोपियो के बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी राजस्थान में मिलने पर, निरीक्षक किशोर केवंट के नेतृत्व में टीम गठित कर राजस्थान रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा जिला झुंझनु में संदेह के आधार पर दो व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होनें अपना-अपना नाम राजेश भार्गव एवं संदीप भार्गव दोनो निवासी झुंझनु राजस्थान का होना बताए जिनसे पुछताछ करने पर इनके द्वारा प्रार्थीया कौसर फातिमा को मोबाईल फोन के माध्यम से अपने आप को ज्योतिष होना बताकर प्रार्थीया के लिए पुजा पाठ कर उसके घरेलु परेशानी को ठीक करने का झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में कुल 87 हजार 100 रूपये की ठगी करना स्वीकार किए। आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपियो को राजस्थान से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है।जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया फिर रिमांड में जेल भेज दिया गया।