jdp, 12-06-2022 13:34:44 .
जगदलपुर। शहर में यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है शहर में ट्रैफिक नियम तोड़कर बेतरतीब तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। आने वाले दिनों में यह कार्यवाही जारी रहेगी जो लोग अब यातायात नियमों को भूल चुके है या फिर नियमो का उल्लंघन कर रहे है उस पर लगातार इस प्रकार की कार्यवाही चलती रहेगी। इसी कड़ी में रविवार को शहर में बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी और नियम का पालन न करके घूमने वाले 25 लोगो पर चलानी कार्यवाही की गई है चालानी कार्रवाई करने के साथ-साथ आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर समझाइश भी दी जा रही है।