jdp, 10-06-2022 20:20:59 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मध्यप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि युवती के परिजनों ने रिपोर्ट लिखवाया की मध्यप्रदेश के कटनी का रहने वाला खेमराज सिंह राजपुत उर्फ कृष्णा उनकी लड़की का रिश्ता मांगने घर आया इस बीच उसने उनकी लड़की का शारीरिक शोषण किया फिर कुछ दिनों बाद शादी करने से मना कर अपने घर कटनी मध्यप्रदेश चला गया है। इसके बाद मामले की जांच शुरु कर एक टीम गठित कि गई इसके बाद साइबर सेल की मदद से मिले क्लू के आधार पर टीम को ग्राम टिकरिया कटनी मध्यप्रदेश भेजा गया वहां टीम ने आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड में जगदलपुर लाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 376, भादवि. के तहत मामला दर्ज करते हुवे कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।