jdp, 10-06-2022 16:05:05 .
जगदलपुर। मेडिकल कालेज डिमरापाल में शुक्रवार की सुबह एनएमसी की टीम निरीक्षण करने के लिए पहुँची, बताया जा रहा है कि जल्द ही मेकाज में मेडिसिन विभाग के लिए 8 सीट की डीएनबी डॉक्टरों की भर्ती किया जाएगा, जिसे लेकर यह निरीक्षण किया गया है, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में दिल्ली से एक सदस्यीय डॉक्टर प्रभात पांडेय शुक्रवार को मेकाज पहुँचे, जहां सबसे पहले ओपीडी, कैजुअल्टी, एमआरडी, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, आईसीयू, वार्ड, डिपार्टमेंट से लेकर वार्ड, व अन्य डिपार्टमेंट आदि को देखा गया, इस दौरान अन्य डॉक्टरों की टीम भी साथ में थी, बताया जा रहा है कि मेकाज में जल्द ही इन डीएनबी डॉक्टरों की भर्ती होने के साथ ही 24 घंटे ये मेडिसिन विभाग में अपनी सेवा देंगे, मेकाज में अभी केवल गायनिक विभाग में ही डीएनबी के डॉक्टर सेवा दे रहे है। जबकि मेडिसिन विभाग में इनकी पदोन्नति हो जाने से मेडिसिन विभाग में काम करने वाले इंटर्न व डॉक्टरों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी साथ ही पीजी रेसीडेंट के जो डॉक्टर यहां सेवा देगे वे पढ़ाई के साथ ही वार्ड का काम भी देखेगे करीब 3 घंटे तक चले निरीक्षण के बाद अधिकारी चले गए।