jdp, 10-06-2022 13:26:09 .
रविश परमार, जगदलपुर। शहर के हाट कचोरा चौक स्थित किशन ढाबा के संचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है उसने ढाबे के सामने गिरे बैग को कोतवाली पुलिस की मदद से उसके असली मालिक तक पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि बैग में 1 लाख 48 हजार की नकदी और कुछ जरूरी सामान था।
मामले के बारे में कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि बीते बुधवार की रात को किशन ढाबा के संचालक संदीप त्रिपाठी के साथ मनोज तोमर ने सिटी कोतवाली आकर एक बैग पुलिस अधिकारियों को दिया संचालक ने बताया कि यह बैग उन्हें उनके ढाबे के सामने गिरा हुआ मिला। इसके बाद जब बैग को खोलकर देखा गया तो इसमें 1 लाख 48 हजार की नकदी और चेकबुक व अन्य दस्तावेज मिला इसके बाद पुलिस टीम ने खोजबीन करते हुए उसके असली मालिक दंतेवाड़ा के ग्राम मैलावाडा के रहने वाले रामकुमार सिन्हा को ढूंढ निकाला साथ ही उन्हें बैग व पैसा दे दिया गया बैग एवं रकम मिलने पर रामकुमार ने बस्तर पुलिस का आभार जताया।