jdp, 08-06-2022 19:23:05 .
जगदलपुर। यातायात नियमों का पालन नही करने वालों के लिए बहुत जरुरी खबर है। वाहन चलाते समय नियमों का पालन नही करने वालों पर यातायात पुलिस शख्त ऐक्शन ले रही है यातायात पुलिस ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव व शहर के मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग जोन मे खड़ी गाड़ियों कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी के तहत यातयात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए नया कदम उठाया है दरअसल यातायात पुलिस हाईवे पर स्पीड डिटेक्टिंग कैमरे की मदद से गाड़ियों की रफ्तार को डिटेक्टर कर रही है और इनका चालान काटने के साथ लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही भी कर रही है यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत ओवर स्पीडिंग करने वाले 20 लोगो पर कार्यवाही की गई है साथ ही इनके लाइसेंस रद्द करने के लिए आरटीओ कार्यलय भेजा गया है। ओवर स्पीडिंग करने वालो कि पहचान के लिए स्पीड राडार मशीन की मदद ली जा रही है मशीन को हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी में फिक्स किया गया है इसकी मदद से जो भी गाड़ीया हाइवे पर गुजर रही है उसके स्पीड का पता लगाकर उसे रोका या जाने दिया जा रहा है। चालानी कार्यवाही के साथ- साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं समझाईस भी दिया जा रहा है।