jdp, 08-06-2022 17:14:27 .
जगदलपुर। ई-बाइक की डीलरशिप दिलाने और एयरटेल कंपनी में जॉब लगवाने के नाम पर लाखो रुपये ठगी करने के मामले को सुलझाते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने बिहार से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनो मामलो में करीब 08 लाख 87 हजार रूपये की हुई थी ठगी हुई थी जिसमे पुलिस को सफलता मिली है साथ ही पुलिस ने बिहार से चारो आरोपी को नवादा, नालंदा एवं शेखपुरा से गिरफ्तार किया है पुलिस ने मामले में पाॅच मोबाईल फोन बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि सदर वार्ड के रहने वाले सुमीत जैन ने रिपोर्ट लिखवाया की इलेक्ट्रिक बाईक एजेंसी डीलरशिप दिलाने के नाम पर उनसे 6 लाख तीन हजार पांच सौ रुपये की ठगी कर ली गई है आरोपी के द्वारा ऐजेंसी का बड़ा अधिकारी बन सिक्योरिटी डिपोजिट के नाम पर उनसे ये ठगी की गई। इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की इस दौरान सायबर सैल की मदद से पुलिस टीम को क्लू मिला जिसके आधार पर टीम ने बिहार जाकर दो युवकों को पकड़ा जिनमे शेखपुरा का रहने वाला राहुल कुमार और नालंदा का रहने वाला दीपक पासवान है पुछताछ करने पर इनहोने फरवरी 2021 में सुमीत जैन से इलेक्ट्रिक बाईक एजेंसी दिलाने के नाम पर सिक्योरिटी डिपोजिट के बहाने 6 लाख तीन हजार पांच सौ रुपये की ठगी करने की बात स्वीकार की आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपियो को बिहार से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है। जहां से उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड में जेल भेज दिया गया।
इसके अलावा कोतवाली पुलिस एयरटेल कम्पनी में जाॅब दिलाने के नाम पर 02 लाख 83 हजार 996 रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है नयापारा इलाके के रहने वैभव गोयल ने रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि एयरटेल कम्पनी में जाॅब दिलाने के नाम पर ठगी की गई है मामले की जांच में आरोपीयो का लोकेशन के आधार पर नवादा में संदेह के आधार पर दो व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर जिनने अपना-अपना नाम गौरव कुमार एवं गुलशन कुमार निवासी नवादा बिहार का होना बताए जिनसे पुछताछ करने पर इनके द्वारा प्रार्थी वैभव गोयल को मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन जाॅब दिलाने जिसमें रजिस्ट्रेशन फिस, कम्प्युटर सामान इंश्योरेंस, ट्रॅसपोर्ट, जीएसटी, इंनकम टैक्स आदी के नाम पर अलग-अलग समय में कुल 02 लाख 83 हजार 996 रूपये की ठगी करना स्वीकार किए। आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपियो को बिहार से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है।जहां से उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड में जेल भेज दिया गया।