jdp, 02-06-2022 18:23:23 .
जगदलपुर। एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर आये नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने आज दो महीने से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे स्थानीय अतिथि शिक्षकों व मनरेगा कर्मियों से कृषि उपज मण्डी पहुँच कर मुलाकात की व उनके आंदोलन का समर्थन किया।
बस्तर संभाग के 2100 स्थानीय अतिथि शिक्षक अपनी 9 सूत्रीय माँगों को लेकर दो महीने से लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है, वहीं जिले के मनरेगा कर्मी भी नियमितिकरण की माँग को पूरा कराने लगातार आंदोलनरत है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने धरना स्थल में कहा कि प्रदेश सरकार आँख-कान बंद किये बैठी है, जिसे आंदोलन कर रहे शिक्षकों,कर्मियों की सुध ही नहीं है। उन्होंने आंदोलन का समर्थन करते हुए राज्य सरकार पर दबाव बनाने व विधानसभा में विषयों को रखने आश्वासन दिया।
नेताप्रतिपक्ष कौशिक के साथ धरना स्थल में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा प्रदेश महामंत्री किरणदेव, पूर्व मंत्री लता उसेण्डी, जिला अध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी, डा.सुभाऊ कश्यप, बैदूराम कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, लच्छूराम कश्यप, योगेन्द्र पाण्डे, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डे,रजनीश पाणिग्रही,नरसिंह राव,मनोज पटेल आदि भी उपस्थित थे।