jdp, 02-06-2022 15:50:33 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस और बोधघाट पुलिस ने अभियान चला कर सट्टा खिलाने वाले 8 खाईवाल को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से हजारों सट्टा पर्चियो के साथ 33 हजार रुपये से अधिक की राशि बरामद की है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर के अलग अलग इलाको में सट्टा खिलाएं जाने की जानकारी मिली इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू और बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा ने अभियान चलाकर शहर के अलग-अलग इलाको से 8 खाईवालो को रंगेहाथ पकड़ा गया
उनमें थाना कोवताली अंतर्गत आरोपी (1).रविन्द्र सेठिया निवासी गीदम रोड से 3290/-रूपये (2). कमलजीत कश्यप निवासी नयामुण्डा से 3500/-रूपये (3). विक्की ठाकुर निवासी गांधीनगर वार्ड से 3410/-रूपये एवं थाना बोधघाट अंतर्गत आरोपी-(4). गौरव तिवारी निवासी राजीव गांधी वार्ड जिससे 5150/-रूपये , (5). प्रकाश पानी निवासी नयामुण्डा से 5150/-रूपये, (6) . महेन्द्र दास निवासी नयामुण्डा से 3300/-रूपये, (7). दिनेश राव निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड से 5450/-रूपये एवं (8). युवराज दास निवासी संजय गांधी वार्ड से 5500/-रूपये, कुल 08 सटोरियों से 33020/-रूपये बरामद कर,जप्त किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली एवं बोधघाट में धारा 4-क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुएसभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।