jdp, 01-06-2022 19:55:58 .
जगदलपुर। बस्तर जिले के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिले में पदस्थ कई पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें टीआई व एसआई का नाम शामिल है। इस संबंध में एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने आदेश जारी कर दिया है। थानाधिकारियों की वर्तमान पदास्थापना के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक शिवशंकर गेंदले को यातायात विभाग का प्रभारी बनाया गया है, वही यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन को रक्षित केंद्र, चंद्रशेखर श्रीवास को बकावंड थाना का प्रभार दिया गया है वही रक्षित केंद्र में पदस्थ सुरेंद्र श्रीवास को करपावंड थाना का प्रभार दिया गया, करपावंड थाना प्रभारी शिव हुर्रा को ककनार चौकी का प्रभार दिया गया है।

निरीक्षक राकेश राठौर चौकी पखनार से थाना घोटिया भेजा गया, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र चौहान को चौकी प्रभारी ककनार से दरभा थाना भेजा गया, उप निरीक्षक पीयूष बघेल को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी पखनार भेजा गया, उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी को रक्षित केंद्र से थाना नगरनार, प्रधान आरक्षक बबलू ठाकुर को थाना कोतवाली से थाना मारडूम, आरक्षक रवि सरदार को थाना कोतवाली से कैम्प कोलेंग थाना दरभा भेजा गया है, जबकि आरक्षक सत्यनारायण गोयल को थाना नगरनार से थाना बुरगुम भेजा गया है।