jdp, 31-05-2022 16:10:59 .
जगदलपुर। शहर के स्टेट बैंक चौक में स्थित रौशन डेली नीड्स में हुए चोरी को बस्तर पुलिस ने सुलझा लिया है कोतवाली पुलिस ने भानपुरी पुलिस की मदद से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से चोरी का सामान व हथौड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि स्टेट बैंक चौक में स्थित रौशन डेली नीड्स में चोरी की जानकारी मिली इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले में खोजबीन शुरू की गई। शहर व दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से क्लू मिला इसे भानपुरी पुलिस से साझा किया गया इसके बाद भानपुरी टीआई राजेश मरई के नेतृत्व में टीम गठित कर भानपुरी बस स्टैण्ड से एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर उसने अपना नाम-जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी राजगढ़ मध्यप्रदेश का बताया फिर इससे कड़ाई से पुछताछ पर दिनांक 29 मई के रात में रौनक डेली नीड्स में चोरी कर सिगरेट, गुटखा एवं नगदी राशि चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी किया माल अलग कंपनी के सिगरेट 565 पैकेट, गुटखा, एक मोबाईल, एव नगद 1829 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद किया मामले में आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया।