jdp, 28-05-2022 18:44:53 .
जगदलपुर। संजय मार्केट के व्यापारी से हुए उठाईगिरी के मामले को 48 घंटे में सुलझा लेने और मामले में 100 परसेंट रिकवरी करने पर शनिवार को कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ का प्रतिनिधि मंडल बस्तर एएसपी जितेंद्र सिंह मीणा, सीएसपी हेमसागर सिदार व कोतवाली टीआई एमन साहू का सम्मान किया है। गौरतलब है कि व्यापारी से बीते 22 मई को महारानी अस्पताल के पास स्थित गुपचुप ठेले से करीब 2 लाख 15 हजार रूपए की उठाईगिरी हो गई थी जिसके बाद पुलिस तत्काल मामले की खोजबीन में जुट गई और 48 घंटे के भीतर ही गंजाम गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद आज यानी शनिवार को कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सौरभ जैन के नेतृत्व में इमरान बारबटीया, समीर जैन, निखिल जैन सहित अन्य व्यापारी पुलिस के अधिकारियों से मिलकर उनका गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि संजय मार्केट के व्यापारी अशोक दुल्हानी के साथ 22 मई को जब वे दुकान से अपने घर कुम्हारपारा जा रहे थे महारानी अस्पताल के सामने उस्ताद गुपचुप सेंटर इस गुपचुप खाने के दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने उनके स्कुटी से दो लाख रूपये एक चांदी का सिक्का और अन्य सामान को चोरी कर उठाईगिरी के घटना को अंजाम दिया इसके बाद पुलिस ने गंजाम गैंग के दो सदस्य अनिल और करन नेताम को गिरफ्तार कर उनसे नगदी रकम 02 लाख व अन्य सामान बरामद किया। इसके अलावा व्यापरियों को अपने दुकानों और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया है ।