11-12-2017 13:39:37 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर।नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के नाम से जिला मुख्यालय में आज सुबह फेंके गए नक्सली पर्चे से लोगों में दहशत का वातावरण व्याप्त हो गया है।नगर के अन्दर नक्सली पर्चे मिलने से पुलिस के गस्त पर भी सवाल खड़ा हो गया है।
यहाँ कोतवाली थाना से महज कुछ दुरी पर तहसील कार्यालय के सामने व तुमनार रोड पर नक्सलियों ने 6 से 12 तक विरोध सप्ताह मनाने व 12 दिसंबर भारत बंद को लेकर पर्चा फेंका है। पर्चे में नक्सलियों ने गौरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, हिन्दूराष्ट्र के नाम पर दलितों मुसलमानों, ईसाईयों, महिलाओं व जनवादी प्रगतिशील बुद्धिजीवियों पर आरएसएस और भाजपा की गुंडागर्दीयों की निंदा नक्सलियों ने पर्चे में की है। पर्चे में हिन्दू संस्कृति के नाम से सड़कों पर आतंक मचाने वाले भगवा गुंडों को मार भगाने की बात नक्सलियों ने लिखी है। बेगुनाह जनता के हत्यारे ब्राह्मण हिंदूवादी व संघ परिवार और भाजपा के मोहन भागवत, नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ को सजा दिए जाने की बात कही है। इधर आज सुबह शहर के अन्दर नक्सली पर्चे मिलने से लोगो में एक बार फिर जहाँ दहशत का वातावरण निर्मित हो गया। वही पुलिस के गस्त पर भी सवालिया निशान लग गया है?