jdp, 25-05-2022 16:38:37 .
जगदलपुर। जिनके परिजन दुनिया की इस भीड़ में कहीं गुम हो गए है उनके लिए बस्तर पुलिस किसी मसीहा से कम नही है। गुमशुदा लड़कियों महिलाओं को खोजने के लिए शुरू किए गए अभियान में बस्तर पुलिस को खासी सफलता मिल रही है। पूरा वाक्या जगदलपुर शहर का है जहाँ जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान युवती के परिजनों ने बस्तर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा से उनके घर की बेटी को खोजने की गुहार लगाई इसके बाद मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल युवती की खोजबीन शुरू कर दी।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि बस्तर पुलिस इनदिनों सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम जनदर्शन के जरिये आम जनता से सीधे संवाद स्थापित कर रही है। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हो रहे जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान बस्तर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा को युवती के परिजनों ने गुम होने की जानकारी दी इसके बाद युवती के गुजरात मे होने की जानकारी मिली इसके बाद पुलिस टीम ने गुजरात के सुरत शहर युवती को खोज निकाला इस दौरान उन्हें पता चला कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है। उसके पास पैसे आने जाने का साधन नहीं होने के कारण शहर में इधर-उधर भटक रही थी जिसे पुलिस टीम ने सुरक्षित खोज निकाला इस खोजबीन में आरपीएफ पुलिस की अहम भूमिका रही।