jdp, 24-05-2022 14:55:28 .
जगदलपुर। शहर के महारानी अस्पताल के पास व्यापारी के साथ हुए उठाईगिरी के मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में 100 परसेंट रिकवरी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेलभेज दिया है। बताया जा रहा है कि संजय मार्केट इलाके के व्यापारी से बीते 22 मई को महारानी अस्पताल के पास स्थित गुपचुप ठेले से करीब 2 लाख 15 हजार रूपए की उठाई गिरी हो गई थी जिसके बाद पुलिस तत्काल मामले की खोजबीन में जुट गई और सीसीटीवी कैमरे से मिले क्लू के आधार पर इसे सुलझा लिया गया पूरे घटनाक्रम में सबसे खास बात ये रही कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग कर रहे थे पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपीयो ने सुनसान जगह जाकर नम्बर प्लेट बदल दिया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर ने बताया कि शहर के संजय बाजार में स्थित एक दुकान का व्यापारी अशोक दुल्हानी दो दिन पहले देर शाम अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर कुम्हारपारा की तरफ जा रहे थे इस दौरान वो अपनी स्कूटी के डिक्की में दुकान का 2 लाख रुपये नगद, एक चांदी का सिक्का और अन्य सामान रख लिया था। इसी दौरान अशोक महारानी अस्पताल के सामने एक दुकान में गुपचुप खाने के लिए रुक गया। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते हुए अशोक के स्कूटी का डिक्की खोलकर उसमें रखा 2 लाख रुपये नगद, एक चांदी का सिक्का और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए। घटना से अनजान अशोक गुपचुप खाने के बाद अपने घर पहुंच गया। इसके बाद अशोक ने स्कूटी में रखे रुपये और अन्य सामान निकालने के लिए जैसे ही डिक्की खोला तो उसके होश उड़ गए, उसने देखा कि डिक्की से सारे रुपये और अन्य सामान गायब है। इसके बाद अशोक ने तत्काल कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मिशन सिक्योर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम के अंतर्गत शहर में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाली गई। फुटेज के आधार पर फिर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस तुरंत ही उक्त संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पुलिस को दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को संजय बाजार में फिर देखें होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने संजय बाजार में दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ की। जिसमें दोनों आरोपियों ए. अनिल (30) निवासी ओड़िसा और करन नेताम (24) निवासी महासमुंद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों ने पहले अशोक दुल्हानी का पीछा किया। इसके बाद जब अशोक गुपचुप खाने के लिए दुकान के अंदर चला गया तो आरोपियों ने अपने पास रखे एक मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते हुए स्कूटी का डिक्की खोलकर उसमें रखा 2 लाख रुपये, चांदी का सिक्का और अन्य सामान पार कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से उठाईगिरी के 2 लाख रुपये, एक चांदी का सिक्का (कीमती 15 हजार रुपये) और अन्य सामान जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है। जिसमें आरोपियों ने फर्जी नम्बर चस्पा कर रखा था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।