jdp, 18-05-2022 19:44:29 .
जगदलपुर। शहर के बिनाका मॉल के पास हुए मारपीट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही इस मामले में एक नाबालिंग को पकड़ कर बाल संरक्षण गृह भेज दिया है। दरअसल बुधवार को सोसल मीडिया पर युवकों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया उसी के आधार युवकों पर ये कार्रवाई की गई।
मामले के बारे में कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि शहर के बिनाका माल के सामने चार युवकों के द्वारा एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ था। वीडियो में युवक शहर के व्यस्ततम रोड में मारपीट करते हुए सड़क जाम कर दिए थे। इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर तीन युवकों पकड़ा। जिनमे रितिक सागर पिता स्व0 दीपक कुमार सागर उम्र 23 वर्ष निवासी दंन्तेश्वरी वार्ड कन्हैया किराना दुकान के पीछे जगदलपुर व बजरंगी गुप्ता पिता सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी नयामुंण्डा अंम्बेडकर वार्ड जगदलपुर और एक नाबालिंग था जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओ 151,107,116(3) के तहत् गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। साथ ही इस मामले में शामिल नाबालिंग को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया।