jdp, 12-05-2022 20:07:32 .
जगदलपुर। शहर के मेन रोड स्थित कपड़े के दुकान में हुए चोरी को 12 घण्टे के भीतर सुलझाते हुए कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि चोरी करने वाला और कोई नहीं बल्कि दुकान का नौकर ही था उसने ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शहर के मेनरोड स्थित कपड़े की दुकान किरी स्टोर में मंगलवार की रात करीब 6 लाख 50 हजार रूपये के चोरी की जानकारी मिली इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले में खोजबीन शुरू की गई । शहर व दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से क्लू मिला जिसके आधार पर दुकान में ही काम करने वाले राकेश कुमार करटामी पिता लखमा राम करटामी से पूछताछ की गई पहले तो वो बाते घुमाने लगा उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने रात्रि में दुकान की छत से अंदर प्रवेश कर अंदर रखे गल्ले से नगदी रकम को चोरी कर ले जाने की बात स्वीकार की इसके बाद आरोपी के पामेला स्थित घर से 5 लाख रूपये बरामद किया गया। मामले को जल्द सुलझाने में धनंजय सिन्हा, लालजी सिन्हा उप निरी होरीलाल नाविक, प्रमोद ठाकुर की अहम भूमिका रही।