जगदलपुर। शहर से सटे आसना इलाके के रहने वाले रिटायर्ड चैकीदार के बैंक खाते से फर्जी हस्ताक्षर करीब 45 हजार रुपए निकालने वाले दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दिलचस्प बात ये है कि मुख्य आरोपी प्रार्थी के हमशक्ल होने का फायदा उठाते हुए आसानी से इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया जब प्रार्थी अपने पेंशन के पैसे लेने बैंक पहुँचा तब उसे इस वारदात की जानकारी मिली जिसके बाद वह कोतवाली थाने पहुँच कर मामला दर्ज करवाया।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि आसना के रहने वाले सुखदेव कश्यप जो कि सिंचाई विभाग के रिटायर्ड चैकीदार है उन्होंने रिपोर्ट लिखवाया की उनके पेंशन का पैसा भारतीय स्टेट बैक के खाता में जमा होता है उनके एकाउंट से किसी और ने फर्जी तरीके से 45 हजार रुपये निकाल लिए इसके बाद मामले की जांच पड़ताल की तो सीसीटीव्ही फुटेज के जरिये तीन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कि गई इसके बाद प्रकाश ठाकुर एवं फुलदास से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि लखीचंद, प्रकाश ठाकुर एवं फुलदास बघेल ने आपस में मिलकर घटना दिनांक को प्रार्थी सुखदेव कश्यप के समान दिखने वाले व्यक्ति फुलदास को सिर में गमछा बांध कर, बैक लेकर गये जहाॅ बैंक खाता नंबर से विड्राल फार्म में फर्जी हस्ताक्षर कर, 45,000/-रूपये आहरण करना स्वीकार किये है। दोनो आरोपियों से 25000 नगद राशि बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में एक आरोपी लखीचंद अभी फरार है, जिसकी खोजबीन की जा रही है। दो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।