jdp, 11-05-2022 12:57:18 .
जगदलपुर। शहर से सटे ग्राम बड़े बोदल के प्रसिद्ध मंडई कार्यक्रम में माटी पुजारी के रूप में महाराज कमल चंद्र भंजदेव शामिल हुए।आदिवासी परम्परा व संस्कृति के इस समागम कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि ग्राम बड़े बोदल में प्रति वर्ष हिंगलाजिन, पर्देशीन माता मेला मंडई आयोजित होता है जिसमे महाराज कमल चंद्र भंजदेव माटी पुजारी के रूप में शामिल होते है। मंडई के इस समागम कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति परंपरानुसार पूजा-अर्चना कर देवी आराधना किया जाता है। इस मेला मंडई में क्षेत्र भर के देवी देवताओं का आगमन होता है। मेला मंडई में पूजा अर्चना के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए महाराज कमल चंद्र भंजदेव ने कहा कि हिंगलाजिन और पर्देशीन माता से मैं पूरे क्षेत्र वासियों की सुखसमृद्धि की कामना करता हूं। मैं संभाग भर के प्रत्येक गाँव के मेला मंडई कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूँ और प्रत्येक जगह पर मेरी एक ही चिंता है कि मैं अपने परिवार को कैसे टूटने से रोकूँ जब बस्तर में राजा महाराजाओं ने शासन किया महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव जी ने शासन किया तब तक बस्तर एकत्रित होकर रहा, आज बाहरी लोग आकर बस्तर को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, देवी देवताओं को कमजोर बताने का प्रयास कर रहे हैं, सभी से निवेदन करने आया हूँ ऐसे लोगों को गाँव में प्रवेश करने नही देना है और बस्तर से भगाने की जरूरत है। मेरे साथ कार्यक्रम में सरपंच, पंच ग्राम पंचायत बोदल, जिला पंचायत सदस्य धरम मंडावी जी, जनपद सदस्य, बैगा, गुनिया, सिरहा, पुजारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।