09-12-2017 23:03:32 .
बीजापुर बिग ब्रेकिंग @मोहम्मद ताहिर खान
सीआरपीएफ 168 बटालियन के एक जवान ने कैम्प के अन्दर ही एके 47 रायफल से अपने साथी जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इसमें चार जवानों ने की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है।
जिले के उसूर ब्लाक के बासागुडा सीआरपीएफ 168 बटालियन के कैम्प में पदस्थ जवान संतराम शाम 5.30 के दरमियान किसी बात से आहत होकर एके 47 रायफल से अपने पांच साथी जवानों पर गोलियां दाग दी।इसमें चार जवानों एसआई वीके शर्मा, एसआई मेघ सिंह, एएसआई राजबीर व कांस्टेबल शंकर राव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य जवान एएसआई गजानंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर रिफर किया गया है।