jdp, 05-05-2022 17:14:04 .
जगदलपुर। हॉलीडे टूर पैकेज के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने सायबर सेल की मदद से यूपी से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी बहुत शातिर व तकनीकी जानकार है और उसने कम्प्युटर सांईस में एमटेक की डिग्री हासिल की है आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर आकर्षक टूर पैकेज के नाम पर लोगों से अपने अकाउंट में पैसा जमा करवाते थे। इसके बाद बुकिंग कैंसिल हो जाने की बात कहकर पैसे हड़प लेते थे।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि धरमपुरा इलाके की रहने वाली नुतन दीवान ने शिकायत दर्ज करवाया की उन्हें मालद्वीप के लिए टूर पैकेज बुक कराने के नाम पर हैप्पी टु हाॅलीडेज कंपनी ने उनसे करीब 3 लाख रुपये से अधिक ठग लिए है शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू प्रथम दृष्ट्या फर्जी वेबसाइट बनाकर टूर पैकेज के नाम पर इन्हें ठगने की बात सामने आई। इसके बाद सायबर सेल की मदद से "फर्जी वेबसाइट, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और पीड़ित के पास आई ईमेल को सर्विलांस के माध्यम से ट्रैक किया गया। फिर उप पुलिस अधीक्षक नोडल सायबर सेल गीतिका साहू के मार्गदर्शन और कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर यूपी भेजा गया इसके बाद पुलिस टीम ने लोकेशन ट्रेस कर गाजियाबाद से संतोष कुमार को पकड़ा जिससे पुछताछ करने बताया कि प्रार्थी नुतन दीवान को मोबाईल फोन के जरिये इन्होंने माध्यम से आन लाईन ठगी करना स्वीकार किया साथ ही इसने इस ठगी में अपने एक अन्य साथी गौरव सारस्वत की भी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस टीम ने गाजियाबाद में ही संतोष कुमार के निशानदेही पर एक अन्य आरोपी गौरव सारस्वत को पकड़ा जिससे पुछताछ प्रार्थी को ठगी करना स्वीकार किया एवं दोनो ने बताया कि इनके द्वारा हैप्पी टु हाॅलीडेज नामक टुर कंपनी के नाम से फर्जी वेबसाईड बनाया गया है और अपने आप को उक्त एजेंसी का संचालक होना बताकर मालद्वीप टुर पैकेज के नाम पर लुभावने प्रलोभन देकर प्रार्थी को फोन करके दिसंबर 2021 एवं जनवरी 2022 में युनियन बैंक एवं कोटक महिन्द्रा बैंक के खातों में अलग अलग किस्त में 03 लाख 11 हजार रूपये की राशि अपने खाते में डलवाकर ठगी कि आरोपियों की तलाशी लेने पर दोनो के कब्जे से ठगी किये हुये राशि में से 01 लाख रूपये नगद, 02 नग मोबाईल, चेकबुक, पेनकार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज बरामद हुआ है। मामले में दोनो आरोपियों संतोष कुमार गौरव सारस्वत को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है। ज्ञात हो कि मामले का मुख्य आरोपी गौरव सारस्वत कम्प्युटर सांईस में एमटेक तक की पढ़ाई किया गया है।