jdp, 03-05-2022 15:17:40 .
वेबडेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 मई से चार जून तक बस्तर संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे, इसके पहले प्रदेश सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव और कवासी लखमा दक्षिण, मध्य व उत्तर बस्तर का दौरा शुरू करने जा रहे हैं। कवासी लखमा सुकमा को छोड़कर संभाग के छह जिलों के प्रभारी मंत्री भी हैं इसलिए उनका यहां आना-जाना लगा रहता है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव चार से छह मई तक दंतेवाड़ा, बस्तर और कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे।
इसी दौरान पांच से आठ मई तक वाणिज्य कर आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर व कांकेर जिले का दौरा करेंगे। दोनों मंत्रियों का कार्यक्रम विभागीय समीक्षा के साथ ही साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात और समाजों व विभिन्न संघ - संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करने का है। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले टीएस सिंहदेव और इसी दौरान मंत्री कवासी लखमा का प्रवास तय होने से यहां राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है। दोनों मंत्रियों के दौरे की खास बात यह है कि दोनों एक दूसरे के साथ किसी कार्यक्रम या बैठक में शामिल नहीं होंगे। दो वरिष्ठ मंत्रियों के दौरे से अधिकारियों की परेशानियां बढ़ गई है।
टीएस सिंहदेव दंतेवाड़ा से करेंगे दौरे की शुरुआत
टीएस सिंहदेव चार मई को रायपुर से हेलीकाप्टर से सुबह 9.30 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। मां दंतेश्वरी का दर्शन करने के बाद 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक दंतेवाड़ा में पहले अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। उसी दिन देर शाम को जगदलपुर आकर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन पांच मई को विभागीय समीक्षा बैठक व मेडिकल कालेज डिमरापाल का निरीक्षण शाम 5.30 बजे कांकेर के लिए रवाना हो जाएंगे। छह मई को कांकेर में विभागीय समीक्षा बैठक व अन्य कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
लखमा पांच मई से रहेंगे दौरे पर
कवासी लखमा पांच मई को रायपुर से नियमित विमान से जगदलपुर आएंगे। विभागीय समीक्षा बैठक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व संघ संगठनों से मेल मुलाकात व सामाजिक आयोजनों में शामिल होने के बाद छह मई को दोपहर बाद कोंडागांव के लिए रवाना होंगे। लखमा सात मई को नारायणपुर व आठ मई को कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे। उसी दिन शाम को धमतरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट के बाद रायपुर के लिए निकल जाएंगे।