09-12-2017 14:47:49 .
जगदलपुर नक्सलियों के खिलाफ आने वाले 6 महीनों में पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर कई बड़े ऑपरेशन लांच करेगी। 2017 के खत्म होने से पहले-पहले बस्तर में काम करने वाले सुरक्षा बलों के अफसरों के लिए एक नया टारगेट नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने दे दिया है। जरूरत के मुताबिक सीमावर्ती राज्यों के साथ मिलकर आगामी 6 माह के अंदर संयुक्त आॅपरेशन भी चलाया जाएगा। उन्होंने अफसरों के साथ मिलकर शुक्रवार को आने वाले 6 महीनों में नक्सलियों के खिलाफ कैसा काम करना है इसकी प्लानिंग की है। इसके अलावा पूरे साल किए नक्सली क्षेत्रों में किए गए कार्यों की संक्षिप्त समीक्षा भी की। डीजी डीएम अवस्थी ने स्थानीय पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में संभाग के सभी एसपी की बैठक ली। इस बैठक में आईजी विवेकानंद सिन्हा,डीआईजी सुंदरराज पी भी शामिल हुए। उन्होंने पहले तो अफसरों से साल भर के काम का लेखा जोखा पूछा। इसके बाद उन्होंने आने वाले 6 महीनों मे विकास के साथ नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाने की रणनीति पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बस्तर में फोर्स आक्रमक हुई है। पहले प्रहार वन आैर टू के नाम से ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद नक्सलियों के कोर ग्रुप और सीसी मेंबर हिड़मा के पनाहगाह में 48 घंटे से ज्यादा समय तक फोर्स घुसी और यहां से एक नक्सली को ढेर कर उसके शव को लाया गया। पिछले कुछ समय में तेजी से पुलिस नक्सलियों के खिलाफ एनकांउटर लांच कर रही है।
सीआरपीएफके अफसरों की तारीफ की : डीएमअवस्थी ने पहले जिला पुलिस बल के कामों की सराहना की इसके बाद उन्होंने सीआरपीएफ के काम की भी सराहना की। इस बैठक में सीआरपीएफ अफसरों को भी बुलाया गया था। बस्तर में अक्सर यह खबरें रहती है कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस के बल के बीच तालमेल नहीं है। इसी बीच डीजी ने सीआरपीएफ के काम की तारीफ कर अलग मैसेज देने की कोशिश की।
2017 अच्छा बीता, काम अच्छा हुआ या नहीं यह नजरिए की बात
डीएमअवस्थी ने पुलि की बैठक के बाद मीडिया से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2017 में फोर्स ने काफी अच्छा काम किया है। जब उनसे पूछा गया कि फोर्स ने अच्छा काम किया लेकिन पिछले साल तो ज्यादा नक्सली मारे गए थे और समर्पण भी ज्यादा हुए थे। इस पर उन्होंने कहा कि काम अच्छा हुआ या नहीं यह नजरिए की बात है। जब उनसे दोबारा पूछा गया कि आंकड़े तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे है तो उन्होंने कहा दिया कि आंकड़ों के बारे में उन्हें कोई टिप्प्णी नहीं करनी है। उन्होंने बस्तर में नक्सलियों के द्वारा बच्चों के अपहरण को रोकने की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि नक्सलियों की यह पुरानी आदत है।
पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में बैठक लेते हुए नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी।