jdp, 16-04-2022 18:14:02 .
जगदलपुर। पीपा क्षत्रिय समाज जगदलपुर की बैठक शनिवार को खत्री भवन में संपन्न हुई, जिसमें पीपा जी जयंती का उत्सव मनाया गया उक्त अवसर पर समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से कराया गया, जिसमें अध्यक्ष हेतु अनूप पवार तथा उपाध्यक्ष हेतु प्रकाश पवार सचिव पद पर गणेश दहिया कोषाध्यक्ष हेतु अशोक दहिया युवा अध्यक्ष हेतु मनीष पवार को चुना गया है जिसमें अध्यक्ष अनूप पवार ने कहा कि भविष्य में समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे एवं समाज के भवन निर्माण के लिए निरर्थक प्रयास करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें हरीश सोलंकी, राजा तंवर, सागर पवार, चंद्रशेखर सोलंकी, राकेश सोलंकी, रमेश गोयल, प्रेम गोयल, यशवंत दहिया को सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ जन बागाराम पवार, दीपचन्द दहिया, भोजराज दहिया, ग्यारसी सोलंकी, पुराण पवार, संतोष पवार, महेश पवार, टीकमचंद पवार, रामभरोसे पवार, कन्हैयालाल पवार मौजूद रहे।