jdp, 07-04-2022 20:45:06 .
जगदलपुर। कुम्हरावण्ड में रहने वाली शिक्षिका ने कभी सोचा भी नही होगा कि घर के बगल में वाला पड़ोसी ही एक दिन उसके घर में डाका डालेगा।आरोपी ने महिला के घर से नगदी पैसों के साथ ही उसका एटीएम भी पार कर दिया पर एटीएम लिखे पासवर्ड ने उसे सलाखों के पीछे पहुँचा दिया दरअसल चोरी की रकम उड़ाने के बाद चोर शिक्षिका के एटीएम से कैश विड्राल करने के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और जिसकी वजह से अब वो सलाखों के पीछे है।
मामले के बारें में जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि कुम्हरावण्ड में रहने वाली शिक्षिका ललिता दीवान जो रानसरगीपाल प्राथमिक शाला में वर्ग 2 में पदस्थ है, 29 मार्च को शिक्षिका धर्माउर में एक कार्यशाला में शामिल होने के लिए गयी हुई थी, इसी दौरान उसके घर मे चोरी हो गई चोर ने ललीता दिवान के मकान से 15,000/-रूपये एवं एटीएम कार्ड एवं पासवर्ड की चोरी कर लिया था इसके बाद परपा टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में खोजबीन शुरू की गई इस दौरान शिक्षिका के एटीएम से 2 बार में 10-10 हजार रुपये निकाला गया, जिसका मैसेज शिक्षिका के मोबाईल में आया, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे की जांच एटीएम में किया गया तो आरोपी की शिनाख्त की गई इस दौरान पता चल ली पड़ोसी हिमांशु जायसवाल ही सुने मकान का फायदा उठाते हुए पीछे का दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और आलमारी से 15 हजार नगदी के साथ ही एटीएम कार्ड को भी चुरा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए उसके पास से नगदी 30 हजार रुपये बरामद किया,जबकि आरोपी ने 5 हजार खर्च करने की बात कही है।