jdp, 07-04-2022 19:27:22 .
जगदलपुर। यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस ने आडिशा से गांजा तस्करी कर यूपी ले जा रहे दो तस्करों को धरदबोचा है पुलिस ने गांजा तस्करों के कब्जे से करीब 15 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 75 हजार रुपये आकि गई है। बताया जा रहा है कि हाइवे पर यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी इस दौरान एनएमडीसी चौक के पास बस का इंतजार कर रहे दो युवक हड़बड़ाने लगे जिसे पुलिस ने धरदबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी उडीसा से जगदलपुर की ओर किया जा रहा हैं। सूचना पर थाना प्रभाारी कोतवाली एमन साहू एवं यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु एन0एम0डी0सी0 चौक की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा एन0एम0डी0सी0 चौक में दो संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम अनुज कुमार एवं आदित्य कुमार दोनो निवाीस कन्नौज उत्तरप्रदेश का होना बताया गया। जिनके बैग की तलाशी लेने पर दोनो के पास संयुक्त रूप से कुल 15 किलोग्राम गांजा मिला जिस संबंध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधी में आने पर दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 15 किलोग्राम गांजा, 01 मोबाईल एवं अन्य दस्तावेज जप्त किया गया है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमती 75000/-रूपये आंकी गई है।