jdp, 07-04-2022 15:32:23 .
जगदलपुर। क्रिकेट के मैदान में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग की धूम है, वहीं सट्टे के मैदान पर भी सटोरिए जमकर खेल रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे दो बुकी को गिरफ्तार किया है मामले में सबसे खास बात यह है कि इस कार्यवाही में पुलिस ने अबतक की सबसे बड़ी नकदी जब्त की है पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 400 रूपये नकद जब्त किया है इसके साथ ही पुलिस को आरोपियों के पास से करीब 42 लाख रुपये का सट्टे का लेखा-जोखा मिला है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस टीम को जानकारी मिली कि इतवारी बाजार और लालबाग इलाके में कुछ लोग मोबाईल ऐप के जरिये कलकत्ता और मुम्बई इंडियन के आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहे है इसके बाद इन इलाकों में रेड की कार्यवाही की गई इसके बाद पुलिस टीम ने ईतवारी बाजार के पास से दंतेश्वर राव उर्फ दंती को पकड़ा पुलिस ने इसके पास से सट्टा पट्टी रजिस्टर, 01 मोबाईल फोन एवं नगद 40 हजार 4 सौ रूपये जप्त किये इसके साथ ही है टीम ने लालबाग इलाके उमेश महाजन को पकड़ा टीम ने इसके पास से सट्टा पट्टी मोबाईल फोन एवं नगद 60 हजार रूपये जप्त किया दोनो आरोपियों के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया दोनों आरोपियों के पास से 1 लाख 400 रूपये नकद व 42 लाख रूपये का सट्टा का हिसाब जप्त किया गया है।