jdp, 06-04-2022 16:38:20 .
जगदलपुर। साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी नहीं होने के कारण हर साल सैकड़ों लोग साइबर क्राइम या ठगी के शिकार हो जाते है। एक छोटी सी भूल जीवन की सबसे बड़ी घटना बन जाती है ऐसे लोगों में साइबर क्राइम, इंटरनेट से जुड़ी सेवाओं की जानकारी देने के लिए बस्तर पुलिस की ओर से साइबर संगवारी अभियान चलाया जा रहा है।
साइबर जागरूकता दिवस के मौके पर बस्तर पुलिस की टीम ने बुधवार को शहर के महारानी लक्ष्मीबाई और विद्या ज्योति स्कूल मे 500 से अधिक छात्राओं को साइबर सम्बंधित जानकारी देकर देकर जागरूक किया इस दौरान उन्हें इंटरनेट से जुड़ी सेवाओं का उपयोग आदि की जानकारी देते हुए अपराध से बचने के लिए जागरूक किया साथ ही उन्हें डिजिटल भुगतान करने के दौरान ओटीपी, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर के अलावा अन्य क्यू आर कोड, बारकोड को सुरक्षित तरीके से चलाने आदि के बारे में बताया गया कार्यक्रम में मुख्यरूप से डीएसपी गीतिका साहू, एसआई अमित सिदार, दीपक कुमार व साइबर सेल स्टाफ मौजूद रहे।