jdp, 05-04-2022 16:33:34 .
जगदलपुर। भानपुरी पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक मिनी ट्रक से 200 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए आंकी गई है बताया जा रहा है कि यह अवैध शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थी तस्कर इस शराब को जगह-जगह बांट पाता उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
मामले का खुलासा करते हुए भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामडे ने बताया कि भानपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर की ओर से शराब की तस्करी की जाने वाली है इसके बाद भानपुरी टीआई राजेश मरई के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कर फरसागुडा चौक में आनेजाने वाले गाड़ियों की चैकिंग शुरू की गई इसी दौरान वहां से एक टाटा आयशर ट्रक क्रमांक एम.एच-11 ए.एल. -2559 गुजरने लगा जिसे रोककर चैक किया गया ट्रक चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम सोनु यादव निवासी जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश का होना बताया ट्रक की तलाशी लेने पर लाई के बोरियों के बीच 300 पेटी गोवा क्वार्टर मिला। जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 13 लाख रूपये आंकी गई है। इसके बाद आरोपी सोनू यादव पर34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और कोर्ट में पेश किया गया।