jdp, 01-04-2022 21:35:41 .
जगदलपुर। फर्जी सब इंस्पेक्टर बन शहर की युवतियों को पुलिस विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे ऐठने वाले एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने कोरबा से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस विभाग में अपनी पकड़ का हवाला देते हुए युवतियों को अपने जाल में फंसाया और उनसे 5 लाख रुपये ठग लिए मामले से सबसे खास बात ये है युवतियों से आरोपी जब भी पैसे ऐठने जाता पुलिस की वर्दी पहन कर जाता ताकि युवतियों को ठगी का अहसास ना हो।साथ ही पुलिस ने ठगी के पैसों से आरोपी द्वारा खरीदा चौपहिया वाहन भी जब्त कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि सरिता सोनी ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाया की वर्ष 2017 में पुलिस विभाग में आरक्षक की भर्ती निकली थी इस दौरान उसकी सहेली रत्ना कश्यप के माध्यम से अजय कुमार कंवर नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई इस दौरान युवक ने खुद को सब इस्पेक्टर बताया और अपने सोर्स की मदद से आसानी से नौकरी लगवाने की बात कही जिसके बाद उसने मुझसे
पनारापारा स्थित मेरे घर आकर 02 लाख रूपये व रत्ना से 01 लाख नगदी लेकर गया और ठीक कुछदिन बाद पुनः घर आकर 01-01 लाख रूपये नगदी लेकर गया। इसके बाद जब भर्ती प्रक्रिया निरस्त हो गई और युवतियों पैसे की मांग की तो आरोपी युवक टालमटोल करने लगा युवक ने करीब चार सालों तक इन्हें पैसा देने की बात कहते हुए घुमाया युवतियों की रिपोर्ट के आधार पर मामला बनाते हुए युवक की खोजबीन के लिए कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया टीम ने खोजबीन करते हुए आरोपी अजय कुमार कंवर को उसके घर ग्राम पुछेली पोस्ट सोठी थाना बम्हनीडीही से गिरफ्तार कर लिया इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।