jdp, 01-04-2022 20:03:38 .
जगदलपुर। फेसबुक पर हनीट्रैप के जरिए शहर के एक युवक को ठगने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक फेसबुक के जरिए पहले लड़कियों की फेक आईडी बनाकर दोस्ती करता था और उसके बाद आवाज बदलने वाले ऐप के जरिए लड़कियों की आवाज में बात कर उनसे नजदीकियां बढ़ाता। फिर परिजनों के इलाज के नाम पर रुपये की मांग करता था इसके बाद आरोपी पर रुपये लौटने का जब दबाव बनाया जाता तो वह झुठी रिपोर्ट में फंसाने व मर जाने की बात कहते हुए ब्लैकमेल करता था।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि शहर के लालबाग इलाके में रहने वाले एक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज करवाया की फेसबुक पर सोनल गोयल नाम की लड़की ने अपने पिताजी के ईलाज करवाने के नाम पर उससे रूपये की मांग लिए कुछ दिनों बाद जब रुपये लौटने को कहा तो झुठी रिपोर्ट में फंसाने व मर जाने की बात कहने लगी प्रार्थी को जबतक ठगी का अंदेशा होता तबतक 2 लाख 60 हजार रुपए यूपीआई व अन्य माध्यमों से वह उसके खातों में डाल चुका था इसके बाद सायबर सेल के माध्यम से आरोपी की खोजबीन शुरू की गई तो पता चला कि रतनपुर के रहने वाले सकलैन रजा ने फेसबुक में सोनल गोयल व अन्य नाम से नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर प्रार्थी को ठगे थे आरोपी इतना शातिर है कि लड़की के आवाज में बात करने के लिए उसने एक ऐप का सहारा लिया जिसके जरिए वह लड़की के आवाज में बात करता था पूछताछ में खुलासा हुआ कि ब्लैकमैलिंग से ठगे 2 लाख 60 हजार रूपये को वह अपने ऐशो आराम में खर्च कर दिया आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 20,000/-रूपये जप्त किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।