jdp, 27-03-2022 15:54:33 .
जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने नशीली दवा का कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 150 नग कफ सिरप बरामद किया है जब्त सिरप की कीमत करीब 23 हजार रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक इस कफ सिरप को स्कार्पियो गाड़ी से तस्करी कर रहा था पर चैकिंग के दौरान बोधघाट पुलिस ने कुम्हारपारा चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवही की है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक स्कार्पियो वाहन में सवार होकर कुछ संदिग्ध सामान बेचने की फिराक में जगदलपुर की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने कुम्हारपारा इलाके के माड़िया चौक में पहुंचकर नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने कोंडागांव की तरफ से आ रहे एक स्कार्पियो वाहन सीजी 18 एन 8305 को रोक लिया। रोकने के बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी लेते हुए चालक से पूछताछ की। तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से 150 नग प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बरामद की। जिसकी कीमत 23 हजार रुपये आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक अंकित कश्यप (22) निवासी गीदम (दंतेवाड़ा) को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी अंकित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।