jdp, 15-03-2022 17:16:20 .
जगदलपुर। होलिका दहन एवं शब-ए-बारात त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक के बाद बस्तर पुलिस ऐक्शन मोड़ में है पुलिस ने कानून व्यवस्था में कसावट को लेकर मंथन तेज कर दिया है। त्योहारों पर सुरक्षा के लिए विशेष ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है होली त्योहार से पहले शहर के गुंडा-बदमाशों की कुंडली तैयार हो रही है। इसके अलावा ओवर स्पीड, प्रेशर हार्न एवं फटाकेदार साईलेंसर के साथ बाईक चलाने वालों पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है इन सभी पर जिसमें थाना कोतवाली, बोधघाट एवं यातायात शाखा अन्तर्गत कुल 13 मोटर सायकल जिसमे कम्पनी निर्मित साईलेंसर के बदले फटाके वाले साईलेंसर अथवा प्रेशर हार्न लगाये गये है उन पर धारा 119 मोटर यान अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। साथ में कुछ वाहन चालको को समझाईस देकर कम्पनी निर्मित साईलेंसर भी लगाया गया है एवं इसके अतिरिक्त अन्य 15 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के अन्तर्गत 11,000/-रूपये की चालानी कार्यवाही किया गया है।इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जो होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था प्रभावित कर सकते है ऐसे लोगो को समझाईस दिया गया है एवं ऐसे व्यक्ति जो शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की प्रबल संभावना होने पर 11 अनावेदको के विरूद्ध धारा 151 द.प्र.स. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।