jdp, 14-03-2022 18:04:06 .
जगदलपुर। परपा पुलिस ने छत में छेद कर मोबाइल दुकान में चोरी करने के मामले में एक नाबालिंग शातिर चोर को पकड़ा है पुलिस ने इसके पास से अलग अलग ब्रांड के 14 मोबाईल, 01टैब, चार्जर, 50 हजार नगद बरामद किया है। जप्तशुदा सामानों की अनुमानित कीमत 2.5 लाख रूपये के करीब आंकी गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिंग युवक को महंंगे मोबाइल रखने का शौक है। इसी के चलते इसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि कुछ दिनो पहले केशलूर चौक के मुस्कान मोबाईल दुकान से मोबाइल व अन्य ऐसोसिरिज की चोरी हुई थी इसके बाद परपा टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले में खोजबीन शुरू की गई इस दौरान शहर और आसपास के इलाकों से कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से एक नाबालिग तक पहुँचे। इसके पास से 14 मोबाईल फ़ोन, 1लेनेवो टेबलेट, 14 मोबाईल चार्जर, 8 एसडी कार्ड, 10 नग सिम व 51 हजार रूपये नगद बरामद किए है। आरोपी नाबालिंग को किशोर न्याय बोर्ड ले जाया जा रहा है। मामले को सुलझाने में साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है!