jdp, 11-03-2022 18:32:28 .
जगदलपुर। होली से पहले अपराधियों में नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है बस्तर पुलिस की सक्रियता से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है रूटीन पुलिसिंग के साथ अब विशेष अभियानों पर भी जोर दिया जा रहा है। 2 दिन पहले पुलिस ने नशीले पदार्थ बेचने वालों और सट्टा खाईवालों के खिलाफ अभियान चला इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने असमाजिक तत्वों को खिलाफ अभियान चलाया है। इस दौरान धारदार हथियार लेकर घूम रहे युवक के अलावा अन्य मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि अलग अलग मामलों में पांच आरोपियों पर कार्यवाही की गई है पहली कार्यवाही कालीपुर अटल आवास में की गई यहाँ सूचना मिली कि एक युवक चाकू लहराते हुए लोगो को डरा धमका रहा है मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने अटल आवास में रहने वाले राजा टांगरी पिता कन्हैया सेट्ठी को पकड़ा और टीम ने इसके पास से लोहे का बटन चाकू बरामद किया । टीम ने पुराने मामले में कार्तिक सेट्ठी पिता बासु सेट्ठी, रोहित सेट्टी पिता खुटी गनचा को अटल आवास से पकड़ा, वही पुलिस टीम ने शहर के अविनाश इंटरनेशनल होटल के पास से गुजर रही थी इस दौरान टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा इसके बाद टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ा पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम जय सिंह बघेल बताया इसपर भी टीम ने 41(1+4) 109जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया। इसके अलावा पुलिस टीम ने शहर के आदतन अपराधी संजु लाल पिता स्व. मेवालाल के खिलाफ धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यावाही किया। सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।