jdp, 11-03-2022 14:41:07 .
जगदलपुर। शहर से सटे तितिरगांव इलाके में वनविभाग की टीम ने अभियान चलाकर वनभूमि को कब्जा मुक्त करवाया है। बताया जा रहा है कि गांव से सटे जंगल में झाड़ियों को साफ कर अवैध रूप से पक्की झोपड़ी का निर्माण किया जा रहा था जिसे टीम ने ध्वस्त कर दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए जगदलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि तितिरगांव इलाके में वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाए जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर वन भूमि का सर्वे करवाया गया। सर्वे के आधार पर अभियान चलाकर असर्फी ठाकुर द्वारा वनभूमि पर बनाए जा रहे मकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।