jdp, 10-03-2022 16:27:15 .
जगदलपुर। शहर के पैलेस रोड़ में रहने युवा व्यवसायी अमरदीप सिंह विर्ख की शबरी नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वो अपने दोस्तो के साथ दोरनापाल जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन के काम को देखने गए हुए थे इस दौरान वे अपने दोस्तों के साथ शबरी नदी में नहाने के लिए चले गए जहाँ नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई है घटना की जानकारी लगते ही दोरनापाल पुलिस मौके पर पहुँची। वही घटना की जानकारी लगते ही पैलेश रोड इलाके में शोक की लहर छा गई।
मामले के बारें में जानकारी देते हुए डीएसपी निशांत पाठक ने बताया कि जगदलपुर निवासी अमरदीप 30 वर्ष अपने 3 अन्य दोस्त जिसमें राहुल पारख 27 वर्ष निवासी जगदलपुर, आदित्य सिंह चौहान 28 वर्ष निवासी दोरनापाल के अलावा दुर्गा सिंह 29 वर्ष निवासी सुकमा के साथ शबरी नदी में नहाने के लिए गए थे जहां दुर्गा तैरते हुए नदी के उस पार चला गया जिसे देख अमरदीप भी नदी में कूद गया नदी के बीच में पहुँचने पर वह डूबने लगा जिसे देख दुर्गा उसे बचाने के लिए उस पास से फिर कूद गया जबकि आदित्य व राहुल लोगों से मदद मांगने के लिए सड़क पर आ पहुँचे, लेकिन जबतक लोग मौके पर पहुँच पाते अमरदीप डूब चुका था काफी खोजबीन के बाद युवक का शव शाम को बरामद किया गया, पुलिस को मृतक के दोस्तों ने बताया कि दोरनापाल में जल जीवन मिशन के तहत चारों दोस्त काम कर रहे थे, ये सभी स्कूल फ्रेंड भी बताये जा रहे है, अमरदीप अपने इन दोस्तों के साथ केरलापाल में टंकी बनाने का काम कर रहे थे, जबकि अन्य दोनों दोस्त आदित्य व राहुल जल जीवन का ट्रेनिंग देने का काम करते है, दोस्तों ने यह भी बताया कि अमरदीप 8 मार्च को दोरनापाल आया हुआ था, इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है, बताया जा रहा है कि मृतक की पिछले माह 26 फरवरी को शादी भी हुई थी। दोरनापाल पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को अमरदीप का शव सौप दिया है।