jdp, 10-03-2022 15:45:04 .
जगदलपुर। वन विभाग की टीम ने बोदल और नवागुड़ा इलाके में छापामार कार्यवाही करते दो मामलों में कुल 90 हजार रुपये के बेशकीमती साल और बीजा की चिरान लकड़ी जब्त की है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए जगदलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहिम चलाई जा रही है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बोदल और नवागुड़ा इलाके में रेड की कार्यवाही गई। पहली कार्यवाही बोदल इलाके में की गई जिसमे देवी पिता फगडूं, बामन पिता लक्ष्मण, कोसो पिता लक्ष्मण के यहाँ वन विभाग की टीम ने जब खोजबीन की तो साल हाथ चिरान 52 नग 0.796 घ.मी., पी.ओ. आर. क्र.व साल हाथ चिरान 15 नग 0.386 घ.मी. एवं साल हाथ चिरान 09 नग= 0.132 घ.मी. कुल 1334 घ.मी. चिरान मिला जिसकी बाजार कीमत लगभग 50000/- रूपये आंकी गई जिसके बाद लकड़ी की नापजोख कर पंचनामा तैयार कर वन अधिनियम के तहत आरोपीयो पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा नवागुड़ा में एक बोलेरो वाहन क्र. सी.जी- 17 डी/ 1744 में रखी हुई साल बीजा स्लीपर 35 नग 0.458 घ. भी. को जप्त किया गया। जिसकी बाजार कीमत लगभग 40000/- रूपये आंकी गई है। मामले में फिलहाल बोलेरो चालक फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही है जल्द चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इस कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक अमित कुमार झा, सोमारूराम बघेल, अभिषेक श्रीवास्तव, निर्मल देवांगन, प्रमोद नेताम, दामोदर सेठिया सरस्वती ध्रुव वनरक्षक, रंजिता कच्छ वनरक्षक एवं उड़नदस्ता जगदलपुर की टीम एवं बोदल तथा नवागुड़ा समिति के सदस्य सम्मिलित थे।