jdp, 09-03-2022 21:01:41 .
जगदलपुर। वन विभाग की टीम ने माचकोट इलाके के आमगुड़ा में छापामार कार्यवाही करते हुए 45 हजार रुपये की बेशकीमती बीजा, साल स्लीपर एवं सागौन का फारा लकड़ी जब्त किया है। मामले में वन विभाग की टीम ने दो आरोपीयो के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
मामले की जानकारी देते हुए माचकोट वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय रौतिया ने बताया कि वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहिम चलाई जा रही है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद माचकोट इलाके के आमगुड़ा में रेड की कार्यवाही गई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने जब खोजबीन की तो बेनीराम चालकी पिता सम्पत चालकी एवं नीलाराम पिता मोनु के पास से लकड़ी का चीरान बीजा एवं साल स्लीपर 05 नग= 0.374 घ.मी. तथा सागौन का अर्धनिर्मित दीवान का फारा 21 नग 0.955 घ.मी. जप्त किया जिसके बाद लकड़ी की नापजोख कर पंचनामा तैयार कर वन अधिनियम के तहत आरोपीयो पर कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में बुधसन बघेल परिक्षेत्र सहायक माचकोट, खेमबती कश्यप परिक्षेत्र सहायक पुसपाल, हेमकांत पाण्डे परिसर रक्षक चौकाबाड़ा, रघुनाथ नाग वन रक्षक जयदीप सिंह वनरक्षक, रमेश बघेल वनरक्षक, देवेन्द्र मौर्य वनरक्षक, विकास बोराई वनरक्षक, सुकुलथर बघेल वनरक्षक, समलु एवं अन्य वन कर्मचारी तथा सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।