jdp, 08-03-2022 16:52:59 .
जगदलपुर। होली में शराब की तस्करी में तेजी आए इससे पहले ही बस्तर पुलिस शराब तस्करों पर नकेल लगाने के लिए मुस्तैद है। ऐसे ही एक मामले में कोतवाली पुलिस ने शहर के पनारापारा और चांदनी चौक इलाके से भारी मात्रा में शराब ले जा रहे दो तस्करों को पकड़ा है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को शराब की तस्करी की जानकारी मिली इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू ने अभियान चलाया और चांदनी चौक पानारापारा इलाके में कार्यवाही करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने पहली कार्यवाही चाँदनी चौक इलाके में की यहाँ संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम कन्हैया लाल वाधवानी उर्फ कन्नु सिंधी निवासी नयामुण्ड़ा होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 नग एसी ब्लैक, 10 नग रायल ग्रीन एवं 10 नग सीजी फाईन प्रीमियर व्हीस्की कुल 30 नग क्वार्टर मात्रा 5.400 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित किमत 5800/- रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपी कन्हैया लाल वाधवानी के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। वही दूसरे मामले में पुलिस टीम ने पनारापारा इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष बघेल निवासी पनारापारा होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 नग सीजी फाईन प्रीमियर व्हीस्की क्वार्टर मात्रा 1.800 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित किमत 1200/- रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपी संतोष बघेल के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।